Politics News : समाजवादी पार्टी द्वारा मांगों के समर्थन में प्रदर्शन व ज्ञापन

On

रायबरेली ! भारत की संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता करोड़ों, दलितों, पिछड़ों वंचितों के भगवान भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेदकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पूरे देश में आक्रोश का वातावरण है।

 इसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद की समाजवादी पार्टी द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट से जिले की प्रमुख सड़कांे से होते हुए जोरदार प्रदर्शन करते हजारों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुँचे और महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा, इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को उनके पद से बर्खास्त किया जाय।

Read More वरिष्ठ पत्रकार के सवाल पर बौखलाये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनके समर्थक संविधान के चौथे स्तंभ पर करवाया हमला

उन्होनें कहा भाजपा सरकार संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी है।  विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि गृहमंत्री देशवासियों से माफी माँगे। विधायक राहुल लोधी ने कहा कि अमित शाह के बयान साबित करते हैं कि भाजपा सरकार दलित व पिछड़ों की विरोधी है। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि भाजपा संविधान समाप्त करना चाहती है।  प्रदर्शनकारियों द्वारा हाथी पार्क पर बाबा साहब की मूर्ति पर मार्ल्यापण एवं पुष्पांजलि की गयी।

Read More UP News : शहर के देवानंदपुर में 59 बीघा तालाब की जमीन हुई कब्जा मुक्त

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर.पी. यादव,  मो0 अरशद खान, मुकेश रस्तोगी, शशिकांत शर्मा, उमाशंकर चौधरी, सुरेश निर्मल, मुनेश्वर पासी, मेहरबान सिंह, धनीराम मौर्या, शिवमूर्ति राना, राजेन्द्र यादव, हसीन अहमद, नीलेश यादव, चौ0 मोहसिन, जगदेव यादव, पूनम मौर्या, शिवदुलारी यादव, अरूण प्रताप यादव, मो0 मुशीर अहमद, अभिषेक शुक्ला, शिवम अटरा, मोनू त्रिपाठी, लक्ष्मीशंकर, प्रदुम्न यादव, चेतन कुमार, शुभम पाल सहित हजारों लोगों ने बाबा साहब अमर रहे एवं भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया एवं कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया।

Read More Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana, Objectives, Eligibility

Follow Aman Shanti News @ Google News