Hamirpur News : कब बनकर तैयार होगा यमुना व बेतवा पुल? चीफ इंजीनियर ने दिए ये आदेश

On

हमीरपुर। केवल 100 मी मिट्टी भराई को लेकर बेतवा नदी का बाई पल अटका हुआ है इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने इंची इंजीनियर ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और मिट्टी भरने के लिए जल्द ही आदेश किया जिले में 200 करोड रुपए की लागत से बनवाया जा रहा था या बेतवा बाईपास पुल जिनकी मिट्टी भराई का कार्य बहुत ही धीमा अच्छा माह से कर रुका हुआ है लंबे समय के से कार्य रुक होने के कारण जिलाधिकारी राहुल पांडे ने बेतवा पुल का निर्माण कर रुक होने के कारण हाइवे में रोजाना जाम लगता है!

यातायात अधिक दबाव होने से रोजाना सड़क दुर्घटनाएं होती हैं लोग निर्माण विभाग में कानों में जो नहीं मांग रहा है बाईपास पुल बनने में विलंब होने के मामले जैन वृद्धि होने शासन के उच्च अधिकार उसे शिकायत की थी वह चित्रकूट धाम मंडली के चीफ इंजीनियर कन्हैया जाने सेट निगम द्वारा बनाए जा रहे हैं यमुना बेतवा पुल की भाषा में स्थिति को देखा यहां तक की 100 मी मिट्टी भराई वाले स्थान की बात बारीकी से जांच की

Read More  सपा कार्यालय में संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी 121वीं जयंती

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार