तहसील ऊँचाहार में हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

On

 
रायबरेली! उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में तहसील ऊँचाहार के अन्तर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार में सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी ऊंचाहार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
 
उक्त विधिक जागरुकता शिविर में नायब तहसीलदार सुजीत सिंह ने तहसील में होने वाले कार्यों की जानकारी दी तथा शिक्षा का अधिकार, महिलाओं के अधिकार, बच्चों के अधिकार, अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकार, सरकार की योजनाओं और आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर 2024 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कालेज की प्राचार्य श्रीमती सुषमा जी ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन परा विधिक स्वयंसेवक जितेन्द्र कुमार द्विवेदी के द्वारा किया गया।
Follow Aman Shanti News @ Google News