Chandauli News : 108 एम्बुलेंस में प्रसूता की मौत, सूचना के एक घंटे बाद गांव में पहुंची एम्बुलेंस,
चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी भुर्तिया गांव निवासी गर्भवती महिला गुड्डी की एंबुलेंस में ही मौत हो गई। सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची 102 एंबुलेंस के कारण प्रसव पीड़ा में तड़प रही महिला की अजन्मे बच्चे के साथ ही मौत हो गई। यह घटना सुदूर इलाके में योगी सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।
इस बीच निर्मल की पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। जैसे तैसे एंबुलेंस गांव में पहुंची और गुड्डी को लेकर सीएचसी रवाना हुई। एंबुलेंस जब तक नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचती, उससे पहले ही निर्मल की पत्नी गुड्डी की एंबुलेंस में मौत हो गई। नौगढ़ सीएचसी में निरीक्षण के बाद डॉक्टर ने गुड्डी को मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों की सूचना पर सीएचसी नौगढ़ पहुंचे चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने शव लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। हालांकि परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हो रहे थे, लेकिन प्रधान सहित अन्य लोगों को समझाने के बाद परिजन मान गए। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।