जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (जिला औद्यानिक मिशन) योजना, "पर ड्रॉप मोर क्रॉप"- माइक्रो इरीगेशन एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की गवर्निंग बॉडी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई,
जिसके अन्तर्गत "पर ड्रॉप मोर क्रॉप"- माइक्रो इरीगेशन, एकीकृत बागवानी विकास मिशन (जिला औद्यानिक मिशन) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में कराये गये कार्यक्रमों की पुष्टि एवं वर्ष 2024-25 में कराये जाने वाले कार्यक्रमों का विवरण, अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ० जय राम वर्मा द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजनान्तर्गत कराये जाने वाले समस्त कार्यक्रमों से समिति को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा कृषकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार कर योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देशित करते हुए योजनान्तर्गत प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य पर अनुमोदन दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, सचिव मंडी परिषद, प्रगतिशील कृषक सहित उद्यान विभाग के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
Tags Raebareli News raebareli lok sabha Raebareli Officers List Raebareli district Raebareli is famous for Raebareli which state DM Raebareli WhatsApp Number Raebareli Map Raebareli DM list DM Raebareli contact Number SDM Raebareli contact number Dm Raebareli email id Harshita Mathur DM Raebareli Raebareli SDM name 2024 Raebareli tourist places