raebareli news today : डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक

On

रायबरेली ! उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (यूपीआरएसएल)’’ के अन्तर्गत होने वाली खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनपद स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में होने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं को अधिक प्रतिस्पर्धी, सुव्यवस्थित एवं व्यापक बनाने के उद्देश्य से खेलसंघों के समन्वय के माध्यम से सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक तथा बालिका दोनों श्रेणियों में एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, फुटबाल, बैडमिन्टन एवं जूड़ो विधाओं में विकास खण्ड एवं जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 24 दिसंबर से 03 जनवरी 2025 तक कराया जाना है।

Read More Raebareli Accident: रायबरेली में भीषण हादसा, टैंकर की टक्‍कर से स्‍कूल वैन के ड्राइवर और एक बच्चे की दर्दनाक मौत

 जिसके अनुसार 24 व 25 दिसंबर को ब्लॉक महराजगंज, रोहनियां एवं शिवगढ़ में विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार ब्लॉक सरेनी में 25 व 26 दिसंम्बर को, ब्लॉक अमावां, जगतपुर एवं सलोन में 26 व 27 दिसंबर को, ब्लॉक राही, लालगंज एवं हरचन्दपुर में 27 व 28 दिसंबर को, ब्लॉक बछरावां में 28 व 29 दिसंबर को, ब्लॉक डलमऊ में 29 व 30 दिसंबर को, ब्लॉक दीनशाहगौरा, डीह, सतांव, ऊँचाहार, खीरों एवं छतोह में 30 व 31 दिसंबर को विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 02 व 03 जनवरी 2025 को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मोती लाल नेहरू स्टेडियम, रायबरेली में आयोजित किया जायेगा।

Read More Politics News : समाजवादी पार्टी द्वारा मांगों के समर्थन में प्रदर्शन व ज्ञापन

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच एवं अवसर दिये जाने हेतु यह पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड/जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाए समय से पूर्ण करा ली जाए।
          

Read More UP News : शहर के देवानंदपुर में 59 बीघा तालाब की जमीन हुई कब्जा मुक्त

Follow Aman Shanti News @ Google News