raebareli news today : डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक
रायबरेली ! उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (यूपीआरएसएल)’’ के अन्तर्गत होने वाली खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनपद स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिसके अनुसार 24 व 25 दिसंबर को ब्लॉक महराजगंज, रोहनियां एवं शिवगढ़ में विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार ब्लॉक सरेनी में 25 व 26 दिसंम्बर को, ब्लॉक अमावां, जगतपुर एवं सलोन में 26 व 27 दिसंबर को, ब्लॉक राही, लालगंज एवं हरचन्दपुर में 27 व 28 दिसंबर को, ब्लॉक बछरावां में 28 व 29 दिसंबर को, ब्लॉक डलमऊ में 29 व 30 दिसंबर को, ब्लॉक दीनशाहगौरा, डीह, सतांव, ऊँचाहार, खीरों एवं छतोह में 30 व 31 दिसंबर को विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 02 व 03 जनवरी 2025 को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मोती लाल नेहरू स्टेडियम, रायबरेली में आयोजित किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच एवं अवसर दिये जाने हेतु यह पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड/जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि इन खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाए समय से पूर्ण करा ली जाए।