राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन का किया औचक निरीक्षण

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय शेषपुर समोधा (बालक) एवं राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन बछरावां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई और अन्य मिल रही सुविधाओं को देखा। जिलाधिकारी ने शेषपुर समोधा विद्यालय में साफ सफाई और गन्दगी पाए जाने पर प्रधानाचार्य अवधेश प्रसाद और वार्डेन कुसुमलता का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न करने का आदेश दिया।
 
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी को निर्देश दिए की विद्यालय में पठन-पाठन नियमित रूप से चलता रहे। विद्यार्थियों को पुस्तके निःशुल्क और समय से उपलब्ध कराई जाए। उन्हें निर्धारित मेनू के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। मेस की साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। साथ ही छात्रों की मेडिकल सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाए।फॉगिंग नियमित रूप से होगी।
 
डीएम ने छात्रों की करियर काउंसलिंग भी की तथा उन्हें बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि मेडिकल सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहे। कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उनकी साफ सफाई पर ध्यान रखने के निर्देश दिए और कहा कि फर्नीचर और कुर्सियों की संख्या पर्याप्त रखी जाए। विद्यालय में आने जाने वालों का रजिस्टर अवश्य रखा जाए। यह सुनिश्चित कराया जाए कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं।
Follow Aman Shanti News @ Google News