Bulandshahr local news : बुलंदशहर के लोगों के लिए खुशखबरी, 15 करोड़ की लागत से इस सड़क का किया जाएगा चौड़ीकरण

On

बुलंदशहर। केंद्र और प्रदेश सरकार जनपद में सड़कों का जाल बिछाने का काम कर रही है। गंगा किनारे धार्मिक स्थलों की श्रृंखला में आने वाले श्रद्धालुओं के बहुत ही अच्छी खबर है। शासन ने नरसेना-अवंतिका देवी मंदिर रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के एस्टीमेट को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

 

Read More Sonbhadra News: फंदे पर झुली नाबालिक किशोरी, झांसे में आकर उठाया आत्मघाती कदम! परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार.

Read More raebareli news today : डिवाइन प्रोविडेन्स स्कूल में खीस्त जयन्त कार्यक्रम सम्पन्न

जल्द धनराशि जारी होते ही विभाग टेंडर प्रक्रिया पूरी कर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण शुरू करा देगा। गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। जिले की स्याना और अनूपशहर तहसील के गंगा तटीय महाभारतकालीन ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थलों की श्रृंखला तक श्रद्धालुओं की पहुंच आसान हो जाएगी।

 

Read More Sonbhadra News: फंदे पर झुली नाबालिक किशोरी, झांसे में आकर उठाया आत्मघाती कदम! परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार.

Read More raebareli news today : डिवाइन प्रोविडेन्स स्कूल में खीस्त जयन्त कार्यक्रम सम्पन्न

सड़क चौड़ीकरण में खर्च होंगे 15 करोड़ रुपये

दैनिक जागरण के अवंतिका कॉरिडोर अभियान के सार्थक परिणाम तेजी से आने शुरू हो गए हैं। निर्माण खंड द्वितीय ने नरसेना-अवंतिका देवी मंदिर रोड के शेष हिस्सा का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा था। इसमें 8.250 किलोमीटर लंबी सड़क को नरसेना नहर पुल से नरेंद्रपुर-वाया खंदोई-शफीनगर तक साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के काम पर 15 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी।

 

Read More Sonbhadra News: फंदे पर झुली नाबालिक किशोरी, झांसे में आकर उठाया आत्मघाती कदम! परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार.

Read More raebareli news today : डिवाइन प्रोविडेन्स स्कूल में खीस्त जयन्त कार्यक्रम सम्पन्न

शासन ने दी स्वीकृति

शासन ने नरसेना-अवंतिका देवी रोड के शेष हिस्से के चौड़ीकरण के एस्टीमेट स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब शासन द्वारा एक साथ सभी सड़कों का शासनादेश जारी किया जाएगा। दिसंबर के अंत तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए धनराशि जारी हो जाएगी। धनराशि जारी होते ही विभाग टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू करा देगा।

Read More रायबरेली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक, भर्ती प्रक्रिया की देखी हकीकत

 

Read More Sonbhadra News: फंदे पर झुली नाबालिक किशोरी, झांसे में आकर उठाया आत्मघाती कदम! परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार.

Read More raebareli news today : डिवाइन प्रोविडेन्स स्कूल में खीस्त जयन्त कार्यक्रम सम्पन्न

पिछले साल इतनी ही धनराशि से अवंतिका देवी मंदिर से दराबर तक सड़क को साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जा चुका है। अभी यह सिंगल रोड हैं। सड़क चौड़ीकरण के बाद श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए आने-जाने व धार्मिक स्थलों के दर्शन करने में सहूलियत होगी।

Follow Aman Shanti News @ Google News