raebareli news today : डिवाइन प्रोविडेन्स स्कूल में खीस्त जयन्त कार्यक्रम सम्पन्न

On

रायबरेली ! शिक्षा व्यापक रूप से मानव समाज के विकास और प्रगति का महत्वपूर्ण कारक है, जो कि मानव समाज के विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।  शिक्षा न केवल ज्ञानार्जन का साधन है, बल्कि यह समाज के न्याय, समानता और विश्वसम्मतता को प्राप्त करने का माध्यम भी है।  शिक्षित लोग समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हैं और सामरिकता, संप्रेम एवं सद्भाव की स्थापना करते हैं।

उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने डिवाइन प्रोविडेंस स्कूल में आयोजित खीस्त जयन्ती समारोह के दौरान कही।  कार्यक्रम की शुरूआत फादर एडवर्ड गोवियस द्वारा प्रस्तावना तथा प्रार्थना के साथ हुआ, कार्यक्रम में सेन्ट पीटर्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर रेजिनाल्ड डिसूजा भी उपस्थित रहे।  डिवाइन स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष शत्रोहन को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  

Read More UP Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana 2024: आपकी बेटी की शादी का हर खर्चा उठाएगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगी ₹51,000 की आर्थिक मदद

कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका स्तुति सारस्वत एवं शुभी द्वारा किया गया।  इसी क्रम में स्कूल की छात्रों ने सामूहिक नृत्य, शिक्षिकाओं द्वारा क्रिसम कैरोल गीत, जिंगल बेल नृत्य भी किया गया। आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन स्कूल की शिक्षिका शिखा मिश्रा द्वारा किया गया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Read More Etah news live today : एटा के विकास खण्ड सीतलपुर में किया गया साइकिलों का वितरण

Follow Aman Shanti News @ Google News