UP News: शादी के सात फेरों की चल रही थीं रस्में; तभी पहुंचे कुछ लोग और बिना दुल्हन लौटा दूल्हा
By Satish Kumar
On
बुलंदशहर। बुलंदशहर के गांव में एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन के नाबालिग होने कारण दूल्हे को बारात सहित बैरंग लौटना पड़ा। मौके पर पहुंची महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी ने विवाह को रोक दिया। साथ ही स्वजन से दुल्हन के बालिग होने पर विवाह करने का आश्वासन लिया।
रविवार को क्षेत्र में एक गांव निवासी बेटी की शादी का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुर्जा देहात के एक गांव से बरात आई थी। विवाह की रस्मों की तैयारियां होने लगी। इसी बीच किसी ने चाइल्ड हेल्प लाइन पर सूचना दे दी। सूचना मिलते ही अहार पुलिस, एएचटीयू एवं महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुल्हन के स्वजन से बालिग होने का प्रमाण मांगा।
आधार कार्ड में 17 वर्ष थी आयु
बताया जाता है कि स्वजन द्वारा दिखाए गए स्कूली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड में दुल्हन की आयु 17 वर्ष के आसपास थी। जिससे वह नाबालिग निकली। इसी के चलते संरक्षण अधिकारी ने उसकी शादी रुकवा दी और स्वजन को यह हिदायत भी दी कि वे शादी उसके बालिग होने के बाद ही करेंगे। वहीं बरात लेकर आया दूल्हा यहां से बिना दुल्हन के बारात सहित बैरंग ही लौटना पड़ाबाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नाबालिग की शादी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम से पहले ही वहां थाना पुलिस द्वारा शादी को रुकवा दिया गया था। कागजातों से संबंधित जांच की तो दुल्हन नाबालिग पाई गई।
समाजसेवियों ने भ्रष्टाचार जैसी घातक कुरीति से दूर रहने का लिया संकल्प
समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर भ्रष्टाचार जैसी घातक कुरीति से दूर रहने का संकल्प लिया। सोमवार को हिंद जन सेवा समिति के बैनर तले नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित शहीद स्तंभ पार्क पर अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार हर सूरत में एक घिनौना अपराध है।
वहीं समाज के लिए भी कलंक है। कहा कि भ्रष्टाचार की मार निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों पर पढ़ती है। जिसके बाद मौजूद समाजसेवियों ने भ्रष्टाचार जैसी घातक कुरीति से दूर रहने का संकल्प लिया। इस दौरान राजेश वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, रोजी, पायल, पिंकी, सुनीता, विपिन, मुकेश कुमार, सतवीर सिंह व अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
Tags Bulandshahr Local news Bulandshahr local news today live Bulandshahr local news today Bulandshahr News Live b b nagar bulandshahr news Amar Ujala Bulandshahr News दैनिक जागरण बुलंदशहर न्यूज़ Today Khurja News Today Bulandshahr Accident News Today Bulandshahr latest news today Bulandshahr latest news live