azamgarh local news : महिला के ऊपर कुल्हाड़ी से वार जमीनी विवाद में हुआ प्रहार

On

 आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के बाढ़ू पूरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पाटीदारों में जमकर लाठी डंडा चले जिसमे एक पटीदार ने दूसरे पटीदार की महिला पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करदिया।कुल्हाड़ी सर पर लगते ही महिला लहूलुहान होकर घटना स्थल पर गिर गई।

जिसे उपचार के लिए परिजनों ने बिलरियागंज सरकारी स्पताल मे भरती कराया जहाँ घायल महिला का इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार बाढूपुरा गांव निवासी लालचंद यादव के घर मे सादी थी बुधवार को घर पर बहू भोज का कार्यक्रम था,इसी बीच लाल चंद के पाटीदार घर के बटवारा की बात करने लगे जिस बात को लेकर वृहस्पतिवार को दोनो पाटीदार आपस में भिड़ गये और मामला गाली गलौज से मार पीट मे बदल गया।

Read More Chitrakoot News ; नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का युवाओं ने किया स्वागत

इस मार पीट मे एक पछ ने दूसरे पछ पर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से प्रहार करदिया।जिसमे अनिता देवी पुत्री लाल चंद यादव कुल्हाड़ी के वार से बुरी तरह घायल होगयी।जैसे ही कुल्हाड़ी अनिता के सर पर लगी वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गयी,अनिता के अलावा उसके साथ कुमारी निर्मला पुत्री लालचंद धर्मेंद्र पुत्र लालचंद यादव साहित आदि लोग घायल होगये। घायलों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया ।

Read More Sonbhadra News: अवैध बंदूक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार.

सूचना पाकर मोके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने के बाद वापस चली गयी । इधर घायलों का उपचार सामुदाईक स्वस्थ केंद्र बिलरियागंज मे चल रहा है।समाचार लिखे जाने तक दूसरे पछ से सम्पर्क नहीं होपाया था।

Read More bada news  : पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण

Follow Aman Shanti News @ Google News