UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
By Satish Kumar
On
आजमगढ़ पुलिस ने 190 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से सैकड़ों मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी और 171 बैंक खातों की जानकारी बरामद हुई है. आरोपी फेक ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को ठगते थे.
पुलिस के मुताबिक, यह गैग किराए के मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाता था, जहां 24 घंटे शिफ्ट वाइज ठगी का काम किया जाता था. आरोपी फर्जी गेमिंग और अन्य ऐप्स पर लोगों को छोटी रकम लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देते थे. जैसे ही बड़ी रकम जमा होती थी, उनकी आईडी बंद कर दी जाती थी.