auraiya local news : घर में शराब छिपाने के लिए युवक ने ढूंढा अनोखा ठिकाना, पुलिस का चकरा गया माथा- इस तरह खुला जगह का राज़

On

 औरैया। आबकारी टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ पछइयां बस्ती में छापेमारी की। इस दौरान काफी तलाशी के बाद एक घर के बाहर बनी पटिया के नीचे से पुलिस को शराब मिली। जिसे कब्जे में ले लिया। वहीं छपेमारी के दौरान मिले लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

 

Read More Raebareli News Today : जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Read More Sonbhadra News: ट्रक से टकराई अनियंत्रित सवारी बस, छत्तीसगढ़ से दर्शनार्थियों को लेकर जा रही थी वाराणसी, मची चीख पुकार.

मौके से भाग गए आरोपी 

त्योहार को लेकर आबकारी विभाग के निरीक्षक पदम प्रकाश व कोतवाली की निझाई चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ शहर स्थित पछइयां बस्ती में अचानक छापेमारी कर दी। पुलिस की छापेमारी की जानकारी होने पर हर बार की तरह आरोपित मौके से फिर भाग गए।

 

Read More Raebareli News Today : जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Read More Sonbhadra News: ट्रक से टकराई अनियंत्रित सवारी बस, छत्तीसगढ़ से दर्शनार्थियों को लेकर जा रही थी वाराणसी, मची चीख पुकार.

पटिया के नीचे छिपा रखी थी शराब 

पुलिस ने शराब की तलाश में इंटरलाकिंग ईंट उखाड़ के देखी। काफी तलाश के बाद एक घर के बाहर बनी पटिया के नीचे खोदने पर कच्ची शराब बरामद हुई। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो 450 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
छापेमारी के बाद मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मुहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। आबकारी निरीक्षक पदम प्रकाश ने बताया कि शराब को बरामद किया गया है। मौके पर मिले लहन को नष्ट कर दिया गया है। मामले में दो मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Read More Raebareli News Today : जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Read More Sonbhadra News: ट्रक से टकराई अनियंत्रित सवारी बस, छत्तीसगढ़ से दर्शनार्थियों को लेकर जा रही थी वाराणसी, मची चीख पुकार.

हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास

Follow Aman Shanti News @ Google News