auraiya local news : तुम पहले जाओ बाद में मैं आऊंगी', इतना सुनते ही युवक ने उठाया ऐसा कदम- कमरे में जाकर.

On

ओरैया। दोपहर को एक युवक अपनी ससुराल पहुंचा। वहा पत्नी अकेली थी। उसने पत्नी से चलने के लिए कहा, तो उसने पिता के आने के बाद साथ चलने की बात कही। कहासुनी के बाद पत्नी की गर्दन में पड़े दुपट्टे को छीन कर कमरे में जाकर फंदे से लटक कर जान दे दी। जांच के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतार लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस स्वजन को घटना की जानकारी दी है।

 

Read More UP News: लखनऊ में फिर गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, भूमाफिया के कब्जे से खाली कराई गई 18 करोड़ की सरकारी जमीन -

Read More UP News : जिला जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

अजीतमल के गोपालपुर अड्डा ब्योरा निवासी ओम प्रकाश का 26 वर्षीय बेटा अंशुल अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। वहीं उसने अयाना के गांव अनुद्धनगर बबाइन निवासी पूजा से करीब डेढ़ वर्ष पहले कोर्ट मैरिज की थी। कई दिनों से पत्नी मायके में थी। सोमवार करीब तीन बजे वह शराब के नशे में ससुराल पहुंचा। घर पत्नी अकेली थी।

 

Read More UP News: लखनऊ में फिर गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, भूमाफिया के कब्जे से खाली कराई गई 18 करोड़ की सरकारी जमीन -

Read More UP News : जिला जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

घर चलने को लेकर दोनों में हुई कहासुनी 

पिता रामबक्स गांव में चल रही भागवत सुनने गए थे। अंशुल ने पत्नी से घर चलने के लिए कहा। इसपर पत्नी ने पिता के आने के बाद चलने के लिए बोला, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पत्नी के गर्दन में पड़े दुपट्टा को छीनकर एक कमरे में अपने को बंद कर लिया।

काफी देर पत्नी ने शोर मचाकर दरवाजा खोलने के लिए कहा। जानकारी पर आसपास के लोग, पिता व पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरवाजे का कुंडा तोड़कर अंदर गए तो अंशुल फंदे से लटका मिला। छानबीन के बाद शव काे नीचे उतार लिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More Ration Card List 2025 – दिसंबर महीने की अपडेट जारी, अपना नाम देखने के लिए यहां जानें आसान तरीका

Follow Aman Shanti News @ Google News