amroha local news : बीईओ सोनू ने किया राजेश की पुस्तक बाल गुंजन का विमोचन
अमरोहा ! अमरोहा के खंड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार ने राजेश कुमार अर्जुन प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अबू शहीदपुर, ब्लॉक अमरोहा जनपद अमरोहा के द्वारा रचित पुस्तक बाल गुंजन जिसमें बाल कविताएं और बाल गतिविधियों का संग्रह है का विमोचन ब्लॉक संसाधन केंद्र अमरोहा पर ब्लॉक के शिक्षक संकुल एवं अन्य अध्यापकों के सम्मुख किया।
पुस्तक में छोटे बच्चों के लिए ऐसी कविताएं एवं गतिविधियां हैं जिन्हें स्कूल और घर पर बच्चे पढ़ सकते हैं गा सकते हैं। जिससे बच्चों को पढ़ने लिखने और सीखने में प्रेरणा मिलेगी।
किताब काफी सरल एवं सहज शब्दों में लिखी गई है जो कि छोटे बच्चे जिसे आसानी से पढ़ सकते हैं। इनकी रचनाओं में प्रकृति, पशु- पक्षी, स्थानीय वातावरण, दैनिक दिनचर्या, विद्यालय चर्या, आदि का समायोजन है। जिन्हें बच्चे काफी पसंद करते हैं। कार्यक्रम में वरेशलाल, सर्वेश चंद्र, लोकेश कुमार आर्य, नंदराम, मौ0 वसीम, धर्मेंद्र कुमार, सुशील कुमार शर्मा, लुकमान अहमद, सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, मुनीश कुमार, विवेक शर्मा, सत्यप्रकाश, जितेंद्र कुमार, यूनुस अली, महताब हुसैन, संदीप कुमार आदि अध्यापक उपस्थित रहे।