agra local news : यूपी में 20 एकड़ भूमि में बनेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग, सीएम योगी ने प्रस्ताव पर दी सैद्धांतिक सहमति
By Satish Kumar
On
आगरा। फतेहाबाद तहसील में यमुना और लखनऊ एक्सप्रेसवे के मध्य स्थित मढ़ायना में 20 एकड़ भूमि में द्वादश ज्योतिर्लिंग के मंदिर बनाए जाएंगे। दीनबंधु सेवा समिति प्रत्येक मंदिर के लिए एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराएगी। शेष भूमि अन्य सुविधाओं के लिए आरक्षित रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समिति के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है।
बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात कर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। दीनबंधु सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. डीवी शर्मा ने बताया कि मढ़ायना में द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना कराना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।
आगरा में बनेंगे द्वादश ज्योर्तिलिंग के मंदिर
सनातन धर्म में आस्था रखने वाले द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन गरीब लोगों के लिए यह संभव नहीं हो पाता है। आगरा में एक स्थान पर द्वादश ज्योर्तिलिंग के मंदिर बनने से यह संभव हो सकेगा। यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग की तरह ही पूजा होगी। इसके लिए समिति संबंधित ज्योतिर्लिंग के मंदिर बनवाने वालों को भूमि दे देगी।द्वारका स्थित नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के निर्माण को वहां के व्यक्ति ने सहमति भी प्रदान की है। आगरा के चारों कोनों पर शिव मंदिर हैं और बटेश्वर भी शिव मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां 12 ज्योतर्लिंग के मंदिर बनने से धार्मिक पर्यटन का विकास होगा।
द्वादश ज्योतिर्लिंग
सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, काशी विश्वनाथ, त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घृष्णेश्वर।
शिलान्यास और लोकार्पण को दिया आमंत्रण
योगी आदित्यनाथ को योगेंद्र उपाध्याय ने लेडी लायल के एसएन मेडिकल कालेज में विलीनीकरण को भूमि पूजन, जीआइसी के निकट नक्षत्रशाला के निर्माण को भूमि पूजन, शास्त्रीपुरम में निर्मित आइटी पार्क के लोकार्पण, कुआंखेड़ा में बलिदानी शुभम गुप्ता की मूर्ति के अनावरण और ताजनगरी स्थित जोनल पार्क में विकसित की जा रही गीत गोविंद वाटिका के लोकार्पण के लिए अनुरोध किया। कोठी मीना बाजार मैदान में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का निर्माण, शिल्पग्राम के निकट छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम का रुका काम शुरू कराने की मांग भी की।