रायबरेली में दारोगा ने युवक से की बदसलूकी, एसपी ने किया सस्पेंड, बरेली में रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

On

रायबरेली l जिले में डीह थाने पर तैनात उप निरीक्षक को युवक से बदसलूकी करना महंगा पड़ गया. मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.

मामला रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के इमली चौराहे के पास का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमली चौराहे के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत के दौरान एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही की तैनाती डीह थाने में है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक हिमांशु मलिक ने सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

Read More CBI अधिकारी बनकर जालसाज ने की बात, प्रयागराज में दंपती से गवां दिए 3.80 लाख रुपये

जांच के दौरान वहां पर एकत्र ग्रामीणों ने उपनिरीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी. आरोप है कि इस दौरान गुस्साए उप निरीक्षक हिमांशु मलिक ने मौके पर मौजूद युवक से बदसलूकी की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उप निरीक्षक हिमांशु मलिक को निलंबित कर दिया.

Read More जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित जागरुकता शिविर

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक हिमांशु मलिक डीह थाने में तैनात हैं. जिनके खिलाफ भीड़ के बीच में एक युवक का गिरेबान पकड़ने व मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है, जिसको लेकर प्रथम दृष्टया उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन को सौंप दी गई है.

Read More UP News: रायबरेली में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, दो किशोरियों की मौत; चार लोग एम्स रेफर

Follow Aman Shanti News @ Google News