हेमकुंड गुरुद्वारा पहुंचे मुरारी बापू, दरबार साहिब में माथा टेक गुरु घर से मांगी देश के लिए खुशियां,
ऋषिकेश ! देश के प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने दरबार साहिब में माथा टेका और गुरु घर से देश की उन्नति को लेकर प्रार्थना करी। मोरारी बापू ने गुरुद्वारा परिसर में अर्जुन का पौधा भी लगाया। इस पौधे को लगाकर मोरारी बापू ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने और वृक्ष बन चुके पेड़ों को बचाने का संकल्प लेने की अपील की।
कुछ देर तक दरबार साहिब में समय बिताने के बाद मोरारी बापू गुरुद्वारा परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में गए। यहां उन्होंने अर्जुन का पौधा लगाया और देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि देशवासियों को लगातार बदल रहे जलवायु परिवर्तन को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए। अपने जीवन में बच्चों की तरह दो पौधों को लगाकर उनका ख्याल रखना चाहिए। जो पौधे वृक्ष बन चुके हैं। उनको काटने से बचने का संकल्प लेना चाहिए। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि वह मुरारी बापू के बहुत आभारी है कि उन्होंने विनती स्वीकार करते हुए गुरुद्वारे में आकर दरबार साहिब में माथा टेका और गुरुद्वारा परिसर में पौधा रोपण करके देशवासियों को अपना संदेश दिया।