Unnao local news : उन्नाव में भाभी से समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़ी युवती, कीटनाशक खिलाए जाने का आरोप

On

उन्नाव। रिश्ते की भाभी से युवती के समलैंगिक प्यार का मामला सामने आया है। भाभी से शादी की जिद पर अड़ी 18 वर्षीय युवती रविवार को उसके मायके बांगरमऊ पहुंच गई। उसका आरोप है कि भाभी के स्वजन ने उसे पीटा व कीटनाशक खिला दिया। बेसुध हालत में युवती के स्वजन उसे लेकर सीएचसी बांगरमऊ पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज करा घर लेकर चले गए।

पिता ने बेटी द्वारा रिश्ते की भाभी से समलैंगिक विवाह की जिद पकड़ने की बात कही है। बेहटामुजावर क्षेत्र के एक गांव की युवती के घर से कुछ दूरी पर उसकी रिश्ते की भाभी रहती है। करीब छह माह से युवती की उससे नजदीकियां हो गईं। दोनों ने समलैंगिक विवाह करने का निर्णय लिया। स्वजन इसका विरोध कर रहे थे।

Read More Raebareli News : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 

Read More UP News: कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाएं, सीएचसी में एक्सपायर से पहले ही फेंक दी गईं मेडिसिन

भाभी से शादी की जिद

पति ने भी पत्नी से अलगाव कर लिया। करीब पांच दिन से महिला अपने मायके बांगरमऊ में है। रविवार शाम करीब पांच बजे युवती भाभी के मायके पहुंच गई और शादी की जिद करने लगी। बांगरमऊ सीएचसी के डा. आफताब ने बताया कि युवती को लाया गया था। उसको भर्ती करने का प्रयास किया गया तो इलाज न कराने की बात कहकर स्वजन उसे को लेकर चले गए।

Read More UPPCL News: What Is OTS Scheme For Electricity Bill Defaulters In Uttar Pradesh? Know Deadline, Other Details

डॉक्टर के अनुसार युवती का स्वास्थ्य ठीक लग रहा था। पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है।

 

Read More UP News: कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाएं, सीएचसी में एक्सपायर से पहले ही फेंक दी गईं मेडिसिन

ग्रामीणों के अनुसार करीब 10 दिन पहले युवती व उसकी भाभी घर से चली गई थीं।बेहटामुजावर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने भाभी के साथ युवती को पांच दिन पहले बरामद कर स्वजन को सौंप दिया था।

सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया गया था, उसने भाभी के साथ जाने के बयान दिए थे। रविवार को युवती को पीटने व कीटनाशक खिलाने की शिकायत नहीं मिली है।

 

Read More UP News: कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाएं, सीएचसी में एक्सपायर से पहले ही फेंक दी गईं मेडिसिन

कोचिंग से घर लौट रही 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश

कोचिंग से घर लौट रही 10 साल की बच्ची को नशे में धुत युवक ने रास्ते में रोका और सरसों के खेत में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर आसपास खेतों व सड़क से गुजर रहे लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और पीटने के बाद पुलिस के सिपुर्द कर दिया। बच्ची के स्वजन उसे लेकर थाना पहुंचे और आरोपित के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच कर रही है।

 

Read More UP News: कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाएं, सीएचसी में एक्सपायर से पहले ही फेंक दी गईं मेडिसिन

माखी क्षेत्र एक गांव में 10 साल की बच्ची अपने नाना के यहां रहकर पढ़ाई कर रही है। उसके माता-पिता चंडीगढ़ में रह कर काम करते हैं। बच्ची घर से 500 मीटर दूर एक कोचिंग में पढ़ने जाती है। रविवार शाम करीब छह बजे वह कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी। रास्ते में फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में रहने वाला 40 वर्षीय युवक नशे की हालत में उसे मिला और जबरन हाथ पकड़कर पास के सरसों के खेत में खींच ले गया।

 

Read More UP News: कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाएं, सीएचसी में एक्सपायर से पहले ही फेंक दी गईं मेडिसिन

छेड़छाड़ कर आरोपित दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर आसपास खेत में काम कर रहे व रास्ते से निकल रहे लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दहशत में बच्ची घर पहुंची और नाना को आपबीती बताई। इस पर नाना उसे लेकर थाना पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी।

 

Read More UP News: कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाएं, सीएचसी में एक्सपायर से पहले ही फेंक दी गईं मेडिसिन

नाना ने बताया कि उसकी नातिन कक्षा चार की छात्रा है। रोजाना इसी मार्ग से कोचिंग पढ़कर घर लौटती है। एसओ संदीप मिश्र ने बताया कि आरोपित नशे की हालत में है। अब तक की जांच में छेड़छाड़ की बात प्रकाश में आई है। शीघ्र रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जाएगा।

Follow Aman Shanti News @ Google News