Raebareli News : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Raebareli News। थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 223/2024 धारा 87/137/(2) बीएस वी थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत 434/2024 धारा 316( 2)317(2) बीएनएसके वंचित अभिव्यक्त विनय कुमार यादव पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम धीरनपुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ थाना जगतपुर पर विधि कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा को भेज दिया गया है।
1.विनय प्रताप यादव पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम धीरनपुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली
बरामदगी
1.अदद आदत मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस
2.अदद मोबाइल फोन कंपनी रियलमी c33
3.110 रुपये नगर चोरी के
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उप निरीक्षक हेमंत वर्मा थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
2. उप निरीक्षक हरिराम थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
3.आरक्षी राकेश यादव थाना जगतपुर जनपद रायबरेली