Santkabir Nagar : नौनिहालों की अद्भुत रंगोली कृतियों के मुरीद हुए लोग, ब्लू हाउस बना चैंपियन
संतकबीरनगर। जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंपस में निकली श्रीराम के अयोध्या आगमन की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी, असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय और प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी ने आरती उतारी। प्रतियोगिता में नौनिहालों द्वारा देश भक्ति, विजयदशमी से लेकर विज्ञान और सामाजिक कुरीतियां को दूर करने का संदेश देती हुई उत्कृष्ट रंगोलियों का प्रदर्शन किया। ब्लू हाउस द्वारा एसआर ग्रुप के हॉस्पिटल और एकेडमी का अपनी रंगोली के माध्यम से सजीव चित्रण किया।
इसके आलावा महिला सुरक्षा, बालिका शिक्षा, सर्व धर्म संप्रभाव की एकाकी और पर्यावरण सुरक्षा, प्रदूषण मुक्त भारत, आदि विषयों को नौनिहालों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से प्रदर्शित किया। ब्लू हाउस को प्रथम पुरस्कार, रेड हाउस को दूसरा, ग्रीन हाउस और येलो हाउस को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार हासिल हुआ। संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि नौनिहालों को पाठ्यक्रम शिक्षा में निपुण बनाने के साथ ही सम सामयिक शिक्षा में पारंगत बना कर उनकी नैसर्गिक क्षमता को निखारना ही संस्था का उद्देश्य है।
श्री चतुर्वेदी ने नौनिहालों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए छात्र छात्राओं के साथ ही टीचर्स को भी बधाई दिया। कार्यक्रम का संचालन हरिश्चंद्र यादव ने किया। श्री चतुर्वेदी ने सभी को दीपावली पर्व की बधाई दिया। इस दौरान शत्रुजीत राय, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडेय, महेंद्र चौधरी, राम ललित सहित सभी टीचर्स मौजूद रहे।