Santkabir Nagar : कानूनगो को 5000 रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, मेंहदावल तहसील में मचा हड़कंप
By Satish Kumar
On
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने बुधवार को जमीन की पैमाइश के लिए 5000 रुपये की रिश्वत लेते मेंहदावल तहसील में कार्यरत चकबंदी विभाग के कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बखिरा थाने में आरोपी कानूनगो अंगद कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एंटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है।
बुधवार अपराह्न जैसे ही चकबंदी विभाग का कानूनगो अंगद कुमार मेंहदावल तहसील गेट के समीप पीड़ित से पांच हजार रुपये लिया तभी एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। आरोपी कानूनगो गोरखपुर जनपद के भगवानपुर थाना खजनी का निवासी है। एंटी करप्शन टीम आरोपी कानूनगो को रिश्वत लेते पकड़ने के बाद पूछताछ के लिए बखिरा थाने पर ले गई। जहां टीम के प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।