sant kabir nagar local news : बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में ईंट भट्टे पर मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

On

संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थानाक्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव ईंट-भट्टे पर संदिग्ध अवस्था में मिला है। बुजुर्ग व्यक्ति सोमवार को मुकदमे की तारीख देखने खलीलाबाद गया हुआ था। उसके बाद से ही वह गायब था। जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे।

मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों को सूचना मिली कि उक्त ब्यक्ति का शव ईंट भट्टे के पास पड़ा हुआ है। इसके बाद घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, एडिशनल एसपी सुशील कुमार सिंह, सीओ धनघटा समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के पुत्र ने हत्या का दावा करते हुए पुलिस को तहरीर सौंप दिया है। तहरीर मिलते ही धनघटा पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Read More UP Cirme News : 150 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई बरामद व लगभग 750 किग्रा लहन कराया गया नष्ट

मृतक के परिजनों ने यह दी है तहरीर

 पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतक के पुत्र निरहू निवासी ग्राम बनेती थाना धनघटा ने बताया है कि उसके पिता रामवृक्ष (65) पुत्र स्वर्गीय राम दवर सोमवार को तारीख देखने खलीलाबाद गए हुए थे। तारीख देखने के बाद शाम तक वापस घर नहीं आए। परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे। उनके पास कोई मोबाइल नहीं था, इसलिए हम लोग रिश्तेदारी में और आसपास उनके जानने वालों के घर भी पता किया लेकिन नहीं मिले। 

Read More Sonbhadra News: ट्रक से टकराई अनियंत्रित सवारी बस, छत्तीसगढ़ से दर्शनार्थियों को लेकर जा रही थी वाराणसी, मची चीख पुकार.

मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि मेरे पिता का शव मुखलिसपुर निवासी रामधारी यादव के ईंट-भट्टे पर पड़ा हुआ है। हम लोग भट्टे पर जाकर देखे तो वह मेरे पिता का शव था। जिनके शरीर और चेहरे पर काफी गंभीर छोटे हैं। मेरे पिता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। तहरीर प्राप्त की जा रही है। तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read More  Latest Uttar Pradesh : जनपद में सम्पन्न होगा 251 कुण्डीय मिनी अश्वमेघ यज्ञ

Follow Aman Shanti News @ Google News