SURYA एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
उत्तर प्रदेश,संतकबीरनगर ! शुक्रवार को जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल के परिसर में छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। इस दौरान मेधावियों पर एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने साइकिलो, घड़ियों और मेडल्स की करी बौछार करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।
इस दौरान पुरस्कार पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उच्च क्वालिटी की शिक्षा देना हमारा एकमात्र उद्देश्य है उन्होंने कहा आज के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में छात्र-छात्राओं को शैक्षिक फील्ड में तैयार करने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं और छात्रों की हौसला अफजाई के लिए भी सूर्या प्रबंध तंत्र ने आज मेधावी छात्र-छात्राओं पर विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया।