स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों संग किया श्रमदान

On

रायबरेली! भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रदेश के प्रभारी मंत्री ने जनपद रायबरेली में हाथी पार्क तिराहे पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिया। उन्होंने रायबरेली की जनता को अपने आस-पास और मोहल्लों को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर आए मीडिया बंधुओ से कहा कि रायबरेली का प्रत्येक नागरिक अपने गांव और गली को स्वच्छ रखने का संकल्प ले, तभी हम स्वस्थ भारत का निर्माण कर पाएंगे।

यही हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का संकल्प है। हम सबको मिलकर अपने जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा और जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद को वायु सर्वेक्षण में प्रथम स्थान मिला है। यह स्वच्छता अभियान का ही परिणाम है।
 

Read More Vegetables Prices : दोगुने हुए गोभी के दाम, मटर 100 के पार; बंपर आवक पर भी आलू समेत कई सब्जियों के रेट बढ़े

Follow Aman Shanti News @ Google News