Vegetables Prices : दोगुने हुए गोभी के दाम, मटर 100 के पार; बंपर आवक पर भी आलू समेत कई सब्जियों के रेट बढ़े

On

मुरैना। कड़ाके की ठंड में सब्जियों के भाव में आग लगी हुई है। यह समय सब्जियों की बंपर आवक का होता है। इस साल मटर को छोड़कर अन्य सब्जियों की खूब आवक हो रही है, फिर भी भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हरे धनिया को छोड़कर सभी सब्जियाें के भाव 15 दिनों में ही दोगुने तक बढ़ गए हैं, इससे हर घर का बजट गड़बड़ाया हुआ है।

गोभी का दाम दोगुना, बैगन के भी बढ़े

10 दिन पहले जो फूलगोभी और पत्तागोभी 20 रुपये किलो के भाव में बिक रही थी, वह अचानक से 40 से 50 रुपये किलो तक जा पहुंची हैं। यही हाल बैगन के हैं, जो आधा महीने पहले 20 रुपये के भाव था, वह सब्जी मंडी में अब 40 रुपये किलो के भाव का हो गया है।

Read More UP News : शहर के देवानंदपुर में 59 बीघा तालाब की जमीन हुई कब्जा मुक्त

आलू भी बिक रहा मंहगा

हरी सब्जियों की तरह आलू के भाव भी उल्टे पांव चल पड़े हैं। दीपावली के समय से ही मंडी में नए आलू की आवक होने लगी। 15 दिन पहले आलू के भाव 120 रुपये पसेरी (पांच किलो) थे, जो अचानक से 160 रुपये पसेरी हो गए हैं। मैथी, बथुआ, पालक जैसी अन्य मौसमी सब्जियों के भी यही हाल हैं।

Read More Sadar raebareli news today live : राजस्व टीम ने अवैध रूप से कब्जे की सरकारी जमीन को करवाया खाली

मिर्ची और गाजर के दाम

बेगन, मिर्ची, सेंगरी, सेम, नीबू, मैथी, पालक, टमाटर और गाजर जैसी सब्जियों के दाम में इस बदलाव को देखा जा सकता है। मिर्ची और सेंगरी भी 30-40 रुपये से बढ़कर 40-80 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा, गाजर के दाम भी 30 से 40 रुपये किलो हो गए हैं। बेगन का दाम 20 रुपये किलो से बढ़कर 40 रुपये किलो हो गया है।

Read More UPPCL OTS Registration, Bijli Bill Mafi Eligibility,uppcl ots 2024

मटर की आवक लेट, 100 के पार

सर्दी के दिनों में आलू-मटर की सब्जी हर घर की पसंद होती है, लेकिन इस बार मटर की सब्जी गरीब तो छोड़िए मध्यमवर्गीय परिवाराें की थाली से भी दूर है। कारण यह है, कि मटर के भाव 100 रुपये किलो से कम हो ही नहीं रहे।

हर साल दीपावली से पहले सब्जी मंडी में जमकर मटर आने लगती थी, लेकिन इस बार मटर की आवक दिसंबर के पहले सप्ताह से हुई है। अभी भी बाजार में मटर की आवक कम है, इसी का नतीजा है कि जो मटर दिसंबर में 25 से 30 रुपये किलो मिलती थी, वह 100 रुपये किलो हैl

Follow Aman Shanti News @ Google News