Sadar raebareli news today live : राजस्व टीम ने अवैध रूप से कब्जे की सरकारी जमीन को करवाया खाली
By Satish Kumar
On
Sadar raebareli news today live ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा व तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी के कुशल मार्ग दर्शन में ग्राम टिकरा में तालाब गाटा सं 557 मि0/25.135 हे0 में से 7.073 हे0 में अवैध रूप से रबी फसल की बुवाई कर उक्त गाटे पर अवैध रूप से कब्जा था,
जिसमें राजस्व निरीक्षक संतलाल, अरुण प्रताप सिंह, सुनील कुमार लेखपाल व पुलिस बल की उपस्थिति मे रबी फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर फसल नष्ट करवाकर उक्त जमीन खाली कराई गई।