पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने महुली कस्बे में नवसृजित इरफान हेयर ड्रेसर का किया उद्घाटन
संतकबीरनगर। ईमानदारी की बुनियाद पर खड़ा व्यवसाय ही तरक्की का नया आयाम स्थापित करता है। उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही सफल और विकासोन्नमुखी व्यवसाय का मूल मंत्र है।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि युवा अपने हुनर और काबिलियत को व्यवसाय का स्वरूप देकर जहां एक तरफ अपने जीविकोपार्जन का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपने कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम भी फहरा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई जनसंख्या के इस दौर में लगातार संसाधनों की कमी होती जा रही है। ऐसे में युवाओं को अपनी काबिलियत और कठिन परिश्रम की बदौलत समाज और देश को तरक्की के मार्ग पर ले जाने के लिए आगे आना चाहिए।
श्री चतुर्वेदी ने आधुनिक संसाधनों से लैस ग्रामीण अंचल की इस बारबेरिक प्रतिष्ठान के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना किया। इससे पहले महुली कस्बे के मडहा रोड पर पहुंचते ही युवाओं और क्षेत्रीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ राकेश चतुर्वेदी का भव्य स्वागत किया।