Rampur Local News ; बिलासपुर में किशोरी के साथ सरेराह छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को पीटा
रामपुर। नगर में एक सरेराह किशोरी के साथ कुछ शोहदों द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी के भाई के साथ मारपीट भी की गई। जिस पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किशोरी फिर से चाय लेकर प्लाट पर जाने लगी तो शोहदों ने उसे रास्ते में ही घेर लिया। युवकों ने उस पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं और बदसुलूकी करने लगे। इसी बीच किशोरी के पीछे-पीछे उसका भाई भी आ गया। उसने इसका विरोध किया। साथ ही युवकों से उसका विवाद भी हो गया। जिस पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की। धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। जब पीड़ित परिवार ने युवकों के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने उल्टा किशोरी को डांटना शुरू कर दिया। जिस पर दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल पैदा हो गया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस को तहरीर प्राप्त हो गई है।मामले की विवेचना की जा रही है।