संकट मोचन धाम में कांवडि़यों का स्वागत व विशाल भंडारा

On

रायबरेली। सावन महीने के शिव भक्ति में शराब और कबाड़ियों का शहर में राजकीय कॉलोनी का इंदिरा उद्यान स्थित संकट मोचन धाम में भव्य स्वागत किया गया तथा 16 चावल पूरी प्रसाद मिश्रित किया गया श्री संकट मोचन धाम परिवार की तरफ से अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडे प्रबंधक सुनील कुमार तिवारी उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी अभिषेक और सचिन पांडे आशीष शुक्ला शुभम पांडे ने कावड़ियों का स्वागत करते हुए भंडारे के सभी अधिकारी निभाई।

आज सुबह डलमऊ समेत अन्य स्थानों से गंगाजल लेकर इधर-उधर गुजरने वाले कावड़ियों को मंदिर पहुंचने पर स्वागत हुआ डीजे की धुन में मस्त कावड़ियों नाच कर शिव की पूजा अर्चना की यहां मंदिर में मा गणेश चंद्र पांडे दिनेश शुक्ला महंत कृष्ण बिहारी संस्थापक अशोक कुमार पांडे ने कबाड़ियों का स्वागत एवं वंदन किया।

Read More Kiss miss day : क्रिसमस पर रोटी बैंक सोसाइटी ने विरित किए फल और बिस्किट

Follow Aman Shanti News @ Google News