भारत-पाक युद्ध 1971 में भारतीय सेनाओं की अतुलनीय विजय की स्मृति में विजय दिवस का आयोजन संपन्न

On

रायबरेली ! जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ०प्रा०) ने बताया है कि भारत-पाक युद्ध 1971 में भारतीय सेनाओं की अतुलनीय विजय की स्मृति में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के प्रांगण में विजय दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि समारोह में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

उन्होंने बताया कि रायबरेली जनपद के 1971 के युद्ध में प्रतिभाग करने वाले पूर्व सैनिक एम०सी०पी०ओ० जगन्नाथ गुप्ता, सीमैन 1 एस० बी० सिंह, एलईएमपी श्याम किशोर, सिग्नलमैन-1 मकसूद अहमद खान एवं बसन्त सिंह पुत्र शहीद सैनिक रवि नारायण को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Read More Raebareli News : वरिष्ठ जनों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित किया गया शिविर

कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली ने समारोह में सम्मिलित होने हेतु सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय के समस्त स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा है।

Read More Vegetables Prices : दोगुने हुए गोभी के दाम, मटर 100 के पार; बंपर आवक पर भी आलू समेत कई सब्जियों के रेट बढ़े

Follow Aman Shanti News @ Google News