uttar pradesh : नीलगाय की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत,

On

गदागंज: थाने में तैनात दीवान की बाइक गुरुवार की देर शाम नीलगाय से टकरा गई, उन्हें गंभीर दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक दीवानी महेश यादव  गदागंज में तैनात थे। गुरुवार को उनकी ड्यूटी ऊंचाहार-डलमऊ मार्ग पर बरारा गांव में बैरियर पर लगी थी। शाम करीब छह बजे वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से वापस थाने आ रहे था। गोविंदपुर माधव गांव के पास अचानक सड़क पर आई नीलगाय ने दीवान को टक्कर मार दी। पीआरवी कर्मी उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दीवान महेश मूलरूप से हरदोई के निवासी थे और पांच माह बाद उनका रिटायरमेंट होना था।

Follow Aman Shanti News @ Google News