Raebareli News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग/व्यापार बंधु की बैठक संपन्न

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग/व्यापार बन्धु की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष औद्यौगिक क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत एवं नालियों की साफ-सफाई, झाड़ियां की सफाई, विद्युत कार्य को दुरुस्त आदि कराने के निर्देश दिये।
 
जिलाधिकारी ने औद्यौगिक क्षेत्रों में साफ सफ़ाई, विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं एवं औद्यौगिक क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम आदि जैसी समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्यवाही करें।  
 
इसी दौरान जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय व्यापार बंधुओ की बैठक की गई। बैठक में व्यापारी बंधुओ ने पानी, सड़क, सुरक्षा, बिजली, साफ सफाई और सुरक्षा की समस्या उठाई। बैठक में ज्यादातर समस्याएं नगर पालिका से संबंधित थी। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का ससमय निस्तारण किया जाए।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व उद्यमी व व्यापार बंधु के लोग उपस्थित रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News