अग्नि शमन गाड़ियों के सायरन से गूंजा कलेक्ट्रेट परिसर, कर्मचारियों में मचा हड़कंप;
On
![अग्नि शमन गाड़ियों के सायरन से गूंजा कलेक्ट्रेट परिसर, कर्मचारियों में मचा हड़कंप;](https://www.amanshantinews.com/media-webp/2024-06/captureg9.jpg)
रायबरेली। रायबरेली जिला अधिकारी कार्यालय में उसे समय अपराध आफरी मच गई जब पूरा कलेक्ट्रेट पर सरकार विकेट की गाड़ियों की सायरन से गूंज उठा फायर ब्रिगेड कई गाड़ियों को देखकर वहां मौजूद लोगों में अपना तकरीर मच गई
Read More Raebareli News : राहुल गांधी के विरोध में शहर भर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बीजेपी को घेरा
उसने बताया कि अगर सिलेंडर में आग लगती है तो घबराएं नहीं सिलेंडर के ऊपर गिला कपड़ा डाल दें जिससे आग बुझ जाएगी जिसका प्रयोग एग्री सामान कर्मियों ने सबके सामने करके दिखाया।
Tags आज की ताजा खबर लाइव