रायबरेली में स्कूली बच्चों ने गाए गीत 'पानी रे पानी, यही है जिंदगानी'

On

रायबरेली!  रायबरेली में रायपुर मेहरी योजना में आयोजित जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम में दिखाई दिया। स्कूली बच्चों ने जल की बूंद-बूंद की उपयोगिता समझी और यहां जल जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिया। जल के बारे में जानने के लिए उनमें उत्सुकता भी देखते ही बनी। उनको जल परीक्षण करके दिखाया गया और दूषित पानी के खतरों से परिचित कराया गया। जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत ग्रामीणों को दी जा रही पानी सप्लाई की प्रक्रिया भी दिखाई गई।

 

Read More UP Crime News : प्रेमिका के भाई ने प्रेमी की ईंट-पत्थर से की निर्मम हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Follow Aman Shanti News @ Google News