Raebareli News : चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित की गयी गोष्ठी
रायबरेली ! स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी बद्री प्रसाद यादव की 27वीं पुण्य तिथि चन्द्रशेखर आजाद पार्क में एकता दिवस के रूप में विभिन्न संगठनों द्वारा मनायी गयी। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी एवं संचालन सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने कहा कि बद्री प्रसाद यादव ने 9 वर्ष की आयु में 6 जनवरी 1921 को अपने पिता सद्धू प्रसाद यादव एवं माता श्रीमती इंदिरा यादव के साथ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ तिरंगा थामा था और जेल गये थे। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि अंग्रेजों के चाटुकार सरदार निहाल सिंह ने जिल्ला जलाने व फसल नष्ट करने का झूठा मुकदमा थाना जगतपुर में लिखाकर जेल भिजवाया था।