Raebareli News : जिलाधिकारी ने मध्य रात्रि में रैन बसेरों का किया निरीक्षण

On

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया एवं वहां पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने सुपर मार्केट एवं जिला अस्पताल में स्थापित रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम आदि की जानकारी ली तथा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से भी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरों के संचालकों को शीतलहर के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बेड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Read More Kanpur Crime News : UPPCL जेई की संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, नाक से बह रहा था खून

जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरों में अतिरिक्त कंबल तथा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही समस्त रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Read More Up crime news : अमीर बनने की चाहत में दोस्त को जिंदा जलाकर मारा, हैरान कर देगा पूरा वाकया

Follow Aman Shanti News @ Google News