रायबरेली से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा

On

रायबरेली ! अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन0एच0ए0आई0) संतोष कुमार यादव के साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग कार्य पूर्ण हो चुका है, छोटे-छोटे कार्य बचे है, जिनको शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा,
 
जिसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों को शेष बचे निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। अध्यक्ष एनएचएआई ने इस अवसर पर सभी निर्माण कार्याें को महाकुंभ के आयोजन से पहले पूर्ण करने के निर्देश दियें और कहा कि कार्याें में मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़कों में आवश्यकतानुसार साइनेज बोर्ड लगाये जायें।
 
इस अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव,परियोजना निदेशक एनएचएआई नवरतन दीप सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
Follow Aman Shanti News @ Google News