Raebareli News : विभिन्न संगठनों ने सृष्टि के आवास जाकर किया सम्मानित

On

रायबरेली ! शहर रायबरेली के डबल फाटक निवासी लखनऊ पब्लिक स्कूल से इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावी छात्रा सृष्टि सोनकर ने योगासान बुक आफ वर्ड रिकार्ड कौंसिल द्वारा आयोजित मोती महल वाटिका हजरतगंज लखनऊ में प्रतिभाग कर लखनऊ मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 सृष्टि सोनकर के आवास पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुँचकर उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि योगा में प्रथम स्थान पाकर सृष्टि सोनकर ने जिले का मान बढ़ाया।  उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि निरोगी काया के लिए सभी को योग करना चाहिए।  पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि योग जीवन के लिए संजीवनी का काम करता है।

Read More up news : ‘महाकुंभ बनेगा अध्यात्म, उद्यम और मजबूत विदेशी रिश्तों का संगम

 

Read More UP Ration Card 2025 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

Follow Aman Shanti News @ Google News