Raebareli News :भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी की अध्यक्षता में राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक इंटर कॉलेज रायबरेली में आयोजित हुई इस बैठक
भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ रायबरेली की बैठक भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी की अध्यक्षता में राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक इंटर कॉलेज रायबरेली में आयोजित हुई इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शिक्षक प्रकोष्ठ की भूमिका का निर्धारण किया गया एवं बूथ स्तर के मतदाताओं तक पहुंच की रणनीति तय की गई | उक्त बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव संयोजक / सहसंयोजक नियुक्त किए गए | सरेनी विधानसभा क्षेत्र से चंद्रप्रकाश पांडे को संयोजक एवं अमरेश सिंह को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई | सदर विधानसभा से ऋषि राज त्रिपाठी को संयोजक, सुनील कुमार द्विवेदी को सहसंयोजक, हरचंदपुर विधानसभा से कृष्णकांत तिवारी को संयोजक तथा श्रीश कुमार तिवारी को सहसंयोजक, विधानसभा बछरावां से प्रेम शंकर मिश्र को संयोजक, अजय अवस्थी को सहसंयोजक , ऊंचाहार विधानसभा से नागेन्द्र बहादुर सिंह को संयोजक, इश्वरी प्रसाद तिवारी को सहसंयोजक इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सलोन में श्रवण कुमार अवस्थी को संयोजक एवं रविशंकर द्विवेदी को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई | इस बैठक में जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ दिलीप द्विवेदी, प्रधानाचार्य महासभा के जिला संयोजक नरेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज, चंद्र प्रकाश पांडे, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार अवस्थी, श्रवण कुमार अवस्थी, ने अपने विचार रखें | बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश को दिशा दी है वह सराहनीय है | हमें सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है इस कार्य को शिक्षक ही बेहतर तरीके से कर सकते हैं | इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी श्री नरेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज ,वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह, ऋषिराज त्रिपाठी, नागेन्द्र बहादुर सिंह, श्रवण कुमार अवस्थी, सुनील कुमार द्विवेदी, चंद्र प्रकाश पांडे, प्रेम शंकर मिश्रा, डॉक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, अमरेश सिंह, रवि शंकर द्विवेदी,प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक चंद्रधर शर्मा जिला मंत्री शिक्षणेत्तर संघ रतन सिंहआदि मौजूद रहे |कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कमलाकांत एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ दिलीप द्विवेदी ने किया |