Raebareli News: गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर

On

रायबरेली। गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार खड़े ट्रक से टकरा गए। इसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण ट्रकों को बहाई चौकी के पास रोक दिया गया था। बताया जा रहा है कि पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी ट्रक सड़क के किनारे ही खड़े हुए थे, जिससे यह हादसा हो गया।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पैंड़ेपुर निवासी सुमित लोधी पुत्र रामू अपने दो साथियों अंतिम (18) पुत्र हरिश्चंद्र और सुशील पासी (22 )पुत्र सुंदरलाल के साथ बाइक से गंगा स्नान करने डलमऊ जा रहा था। गुरुवार की देर शाम तीनों युवक घर में गंगा स्नान करने की बात कहकर निकले थे। रात 12 बजे के करीब लालगंज डलमऊ मार्ग पर बहाई पुलिस चौकी के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक सवार भिड़ गए। इसमें पल्सर सवार अंतिम और सुशील की मौत हो गई।

Read More RaeBareli : डेंगू की बीमारी से कन्हैया लाल यादव का निधन

वहीं तीसरा युवक सुमित लोधी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रामचंद्र ने बताया कि युवकों की मौत से परिवार में मातम छा गया है और पारिवारिक जन रो रो कर हाल-बेहाल हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Read More Ballia News: धारदार हथियार से प्रहार कर बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

Follow Aman Shanti News @ Google News