Raebareli News : इसमें कोतवाल साहब का भी हिस्सा है, सिपाही का घूस लेते Video viral

On

रायबरेली l काेतवाली में तैनात रहे सिपाही का रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति काम करने के एवज में पांच-पांच सौ की छह नोट दे रहा है। वीडियो में सिपाही इतने में काम करने के लिए तैयार नहीं दिखाई दे रहा है जिस पर पीड़ित ने और व्यवस्था करने की बात कह रहा है। वायरल वीडियो में रुपये लेने वाला सिपाही कह रहा है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट शामिल है। वायरल वीडियो के संबंध में रायबरेली पुलिस ने भी सफाई देते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन को जांच सौंपी है।

पुलिस विभाग में घूस लेने का यह कोई नया मामला नहीं है, लेकिन जिस तरह से जनता को न्याय देने के एवज में पुलिस द्वारा उगाही की जा रही है इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी सवाल खड़ा कर दिया है। रायबरेली पुलिस ने वायरल वीडियो में रुपये लेने वाले सिपाही को पहले ही निलंबित करने की बात कही गई है। रायबरेली पुलिस ने सफाई देते हुए लिखा कि सिपाही प्रदीप यादव को निलंबित किया जा चुका है और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन को सौंपी गई है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि बातचीत में कोतवाल के हिस्से की बात भी कही जा रही है। ऐसे में इस संलिप्तता पर विभाग की ओर से क्या कदम उठाया जाता है।

Read More क्‍या है Bharat Stage, कब से हुई थी शुरुआत, प्रदूषण को कम करने में कैसे है मददगार

वहीं मामले मेंउत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार ही सदाचार की संज्ञा दी है। एक्स पर लिखा कि रायबरेली में एक सिपाही जी खुलेआम जेब गर्म कर रहे हैं। तीन हजार रुपये लेने के बाद भी उनका पेट नहीं भरा है उनका कहना है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट शामिल है। कोतवाल साहब कह सकते हैं कि एसपी साहब का भी हिस्सा है। एसपी साहब अपने ऊपर वाले का भी नाम बता देंगे यानी यह पूरी चेन बनी हुई है। हर चौकी से थाने को, थाने से जिले को और जिले से प्रदेश को हिस्सा आना ही चाहिए चाहे जनता को न्याय मिले या ना मिले पब्लिक का कोई काम हो या ना हो। क्योंकि, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार ही सदाचार है।

Read More इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भर्ती! 30,000 रुपये वेतन आप भी कर सकते है आवेदन | IPPB Bharti 2024

Follow Aman Shanti News @ Google News