Raebareli News : इसमें कोतवाल साहब का भी हिस्सा है, सिपाही का घूस लेते Video viral
रायबरेली l काेतवाली में तैनात रहे सिपाही का रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति काम करने के एवज में पांच-पांच सौ की छह नोट दे रहा है। वीडियो में सिपाही इतने में काम करने के लिए तैयार नहीं दिखाई दे रहा है जिस पर पीड़ित ने और व्यवस्था करने की बात कह रहा है। वायरल वीडियो में रुपये लेने वाला सिपाही कह रहा है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट शामिल है। वायरल वीडियो के संबंध में रायबरेली पुलिस ने भी सफाई देते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन को जांच सौंपी है।
वहीं मामले मेंउत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार ही सदाचार की संज्ञा दी है। एक्स पर लिखा कि रायबरेली में एक सिपाही जी खुलेआम जेब गर्म कर रहे हैं। तीन हजार रुपये लेने के बाद भी उनका पेट नहीं भरा है उनका कहना है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट शामिल है। कोतवाल साहब कह सकते हैं कि एसपी साहब का भी हिस्सा है। एसपी साहब अपने ऊपर वाले का भी नाम बता देंगे यानी यह पूरी चेन बनी हुई है। हर चौकी से थाने को, थाने से जिले को और जिले से प्रदेश को हिस्सा आना ही चाहिए चाहे जनता को न्याय मिले या ना मिले पब्लिक का कोई काम हो या ना हो। क्योंकि, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार ही सदाचार है।