Raebareli News: NTPC में मालगाड़ी और इंजन की भिड़ंत, लोको पायलट समेत दो घायल

On

ऊंचाहार। कोयला उतार कर वापस जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर सामने से खाली रेल इंजन आ गया नतीजा मालगाड़ी व ट्रेन का इंजन आमने-सामने से टकराते हुए रेल ट्रैक के नीचे उतर गया घटना में लोग पायलट समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आवासीय परिषद अस्तित्व में भर्ती कराया गया मोरवा एनटीपीसी प्लांट में सोमवार की देर रात झारखंड प्रांत से कोयलेखनन से एक मालगाड़ी परियोजना में कोयले की आपूर्ति लेकर आई थी !

रात तक इस मालगाड़ी से कोयले की अनलोडिंग परियोजना के हैंडलिंग प्लांट में होते हुए रही रात 10:00 बजे मालगाड़ी परियोजना से वापस अपने गाड़ियां तब की ओर रवाना हुई मालगाड़ी का इंजन पीछे लगा हुआ था जिससे करीब 4 किलोमीटर आगे आ रखा रेलवे स्टेशन पर सीधा होना था

Read More UP Ration Card 2025 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

मालगाड़ी जैसे ही परियोजना से रवाना हुई तभी सामने से इस रेलवे ट्रैक पर अचानक एक रेल इंजन आ गया इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता मालगाड़ी और रेल और और मालगाड़ी उसे धकेलते हुए आगे निकल गई इस हादसे में इंजन का लोगों पायलट और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए जिन्हें एनटीपीसी के आवासीय प्रश्न में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More UP Ration Card List 2024-25, nfsa.up.gov.in Status Check District Wise

Follow Aman Shanti News @ Google News