Raebareli News: NTPC में मालगाड़ी और इंजन की भिड़ंत, लोको पायलट समेत दो घायल
By Satish Kumar
On
ऊंचाहार। कोयला उतार कर वापस जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर सामने से खाली रेल इंजन आ गया नतीजा मालगाड़ी व ट्रेन का इंजन आमने-सामने से टकराते हुए रेल ट्रैक के नीचे उतर गया घटना में लोग पायलट समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आवासीय परिषद अस्तित्व में भर्ती कराया गया मोरवा एनटीपीसी प्लांट में सोमवार की देर रात झारखंड प्रांत से कोयलेखनन से एक मालगाड़ी परियोजना में कोयले की आपूर्ति लेकर आई थी !
मालगाड़ी जैसे ही परियोजना से रवाना हुई तभी सामने से इस रेलवे ट्रैक पर अचानक एक रेल इंजन आ गया इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता मालगाड़ी और रेल और और मालगाड़ी उसे धकेलते हुए आगे निकल गई इस हादसे में इंजन का लोगों पायलट और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए जिन्हें एनटीपीसी के आवासीय प्रश्न में अस्पताल में भर्ती कराया गया।