Raebareli News : सीएम डैशबोर्ड की बैठक सम्पन्न

On

कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया आदेश

रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा का उद्देश्य जनवरी माह में विभागों द्वारा संचालित सेवाओं, योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति जाना था। उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि कार्य को समय से किया जाए। साथ ही कहा कि कार्य गुणवक्ता परक होने चाहिए। जिलाधिकारी ने डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग ठीक नहीं होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी अधिकारी कार्य नहीं कर रहा है उसका वेतन रोक दिया जाए। उन्होंने जिला पिछला कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया।

Follow Aman Shanti News @ Google News