Raebareli रायबरेली में किशोरी से अमानवीय जबरन जहर पिलाकर होठों पर डाला फेवीक्विक

On

रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी को जागरण सिर्फ जहरीला पदार्थ पिला दिया गया बाल के होठों पर फैब्रिक डाल दिया गया पुराने रंग जिसके चलते युवक ने घटना को अंजाम दिया हालत गंभीर होने पर किसी भी को कस जिले अस्पताल रिफर्र कर दिया 

गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे फकीरा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को ताहिर देकर बताया कि 13 अगस्त की शाम 7:00 बजे उसके 17 वर्ष से छोटी बहन पुष्पा घर से सांस के लिए जा रहे थे पुराने रंजिश के चलते स्पीकर अगाचीपुर निवासी विकास में बहन के साथ मारपीट की थी साथ है जबरन कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया गया 

Read More raebareli news today : डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खेल आयोजन समिति की बैठक

इसके बाद होठों पर फेविक्विक डाल दिया बहन किसी तरह घर पहुंचे जानकारी होने पर बहन को कस पहुंचाया गया जहां उसके हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया बहन के इलाज करने के चलते घटना की तारीख देने में देरी हुई तथा थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि कार्य के आधार पर विकास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है उसकी तलाश की जा रही है।

Read More वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25 PDF देखें Sspy-up.gov.in

Follow Aman Shanti News @ Google News