उद्यान मंत्री ने फायरफाइटर गेम पदक विजेताओं को किया सम्मानित

On

रायबरेली ! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने डेनमार्क में हुए फायर फाइटर गेम में पदक विजेताओं का अपने शासकीय आवास 19 गौतम पल्ली लखनऊ में सम्मानित किया। 15 वर्ल्ड फायर फाइटर गेम 2024 डेनमार्क देश के आल्बर्ग शहर में 7 सितंबर से 14 सितंबर तक होना प्रस्तावित था।जिसमें 75 देशो ने प्रतिभाग किया इसमे आनंद प्रताप सिंह निवासी ग्राम जंगली खेड़ा बीघापुर उन्नाव के द्वारा शॉट पुट थ्रो में गोल्ड मेडल 100 x4, रिले रेस में गोल्ड मेडल, डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल, हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया गया। धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 2 गोल्ड एवं 2 रजत तथा रंजीत यादव द्वारा 2 गोल्ड मेडल हासिल कर भारत के तिरंगे का मान बढ़ाया l

Follow Aman Shanti News @ Google News