डीएम-एसपी ने तहसील सदर में आम जनमानस की सुनी फरियाद
By Sunil Yadav
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आम जनमानस की फरियाद सुनी। इस दौरान उनके सामने कुल 109 मामले आए जिनमें से पांच का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि इसका समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि लोगों से सीधे संवाद करे और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करे। जिलाधिकारी ने पैमाइश एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कहा कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौका-मुआयना करके सही व्यक्ति को तत्काल राहत दिलाएं। समय से हर किसी की शिकायत का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, सभी अधिकारी इस बात का ख्याल रखें। उन्होंने पिछले संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर निस्तारण में अनावश्यक विलंब हुआ या निस्तारण सही नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।