डीएम ने एलईडी स्क्रीन का किया शुभारम्भ
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नगर पालिका परिषद द्वारा फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थापित करायी गयी आउटडोर एल0ई0डी0 डिस्प्ले सिस्टम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत प्रचार से जुड़ी इस स्क्रीन की स्थापना कराई गई है,
इस परियोजना की लागत लगभग 18.00 लाख रुपए,05 वर्ष के संचालन और रखरखाव सहित है। इस डिस्प्ले के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे जनसामान्य जागरूक होकर उन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही विज्ञापन के द्वारा नगर पालिका को आय भी अर्जित होगी। विज्ञापन से मिलने वाली धनराशि को शहर के विकास कार्यो में लगाया जायेगा।