वाराणसी-लखनऊ के बीच दिसंबर से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, यूपी के इस ज‍िले के यात्र‍ियों को म‍िलेगा जबरदस्‍त फायदा

On

रायबरेली। लंबे समय से प्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर में वाराणसी से लखनऊ के बीच चलेगी। इस महत्वपूर्ण रेल सेवा के जनपद से होकर गुजरने से यहां के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। अधिकारियों ने ट्रेन परिचालन की तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि इसे समय पर शुरू किया जा सके। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रेन यात्रियों को वाराणसी और लखनऊ के बीच तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कराएगी।

 

Read More जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित जागरुकता शिविर

वाराणसी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से जिले के यात्रियों को राजधानी लखनऊ और धार्मिक नगरी वाराणसी तक की यात्रा आसान हो जाएगी। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन दिसंबर से चलाई जाएगी। फिलहाल अभी यह तय नहीं हुआ कि कब से ट्रेन का संचालन होगा, लेक‍िन इस नई सेवा के लिए स्टेशन पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

Read More CBI अधिकारी बनकर जालसाज ने की बात, प्रयागराज में दंपती से गवां दिए 3.80 लाख रुपये

यात्र‍ियों की हर सुव‍िधा का रखा जायेगा ध्‍यान

स्टेशन पर आधुनिक तकनीकी सुविधाओं के साथ टिकट बुकिंग, सुरक्षा और यात्रियों की सहूलियत का ध्यान रखा जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर प्लेटफार्म को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाया जाएगा। साथ ही ट्रेन के समय के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और अन्य स्टाफ भी तैनात रहेगा, ताकि यात्री आराम से यात्रा कर सकें। वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी।

 

Read More जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित जागरुकता शिविर

सिग्नल मिलने के बाद भी 20 मिनट रुकी रही पद्मावत

Read More aligarh local news : वेल्डिंग की चिंगारी से गोदाम सहित तीन दुकानों में लगी भीषण आग, मची भगदड़

जागरण संवाददाता, रायबरेली। दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय से दो घंटा 19 मिनट विलंब से स्टेशन पहुंची। जहां पर पार्सल विभाग के कर्मचारी पहले से मौजूद नहीं रहे। पार्सल उतारने के लिए तब कर्मी पहुंचे तब तक स्टेशन से रवानगी का सिग्नल मिल गया। सिग्नल मिलने के बाद भी 20 मिनट ट्रेन स्टेशन पर ही रुकी रही। चीफ क्रू कंट्रोलर पीके सिंह का कहना है कि सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन को नहीं खड़ा किया जा सकता। लोको पायलट व गार्ड की भूमिका की जांच करके विभागीय रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भेजी जाएगी।

 

Read More जिला कारागार में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर आयोजित जागरुकता शिविर

दो पैसेंजर ट्रेन की बोगियों में आई तकनीकी खराबी

 दो पैसेंजर ट्रेनों की बोगियों में संचालन के दौरान तकनीकी खामियां आ गई हैं। इसके कारण दोनों बोगियों को मरम्मत के लिए मुख्यालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्टेशन से रघुराज सिंह के बीच पांच बोगी की पैसेंजर ट्रेन चलती है। ट्रेन की बोगी नंबर 163550 में तकनीकी खराबी आने के कारण उसके पहिया में जर्क आने लगा था। इससे बीच बीच में चिंगारी उठने पर उस पहिये को काटकर बाहर कर दिया गया। स्टेशन से ऊंचाहार के बीच पांच बोगियों की पैसेंजर ट्रेन चलती है। इसकी बोगी नंबर 124779 के पहिया के ब्रेक में दिक्कत हो रही थी।

इससे संचालन के दौरान जाम के साथ झटके महसूस होते थे। इसकी शिकायतें ट्रेन के लोको पायलट व गार्ड ने लखनऊ कंट्रोल रूम व स्थानीय स्टेशन मास्टर कार्यालय में की। वैगन एवं कैरिज विभाग के इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों ट्रेनों से एक एक बोगी अलग करवाकर लखनऊ विभागीय वर्कशाप मरम्मत के लिए भेजा है। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि दोनों पैसेंजर ट्रेन से एक एक बोगी कटने के बाद चार चार बोगियों पर ही उन्हें संचालित किया जा रहा है।

Follow Aman Shanti News @ Google News