केंद्रीय मंत्री ने सलोन तहसील में वितरित किए ऋण चेक
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने रायबरेली की सालोन तहसील में स्वनिधि योजना के तहत 1518 लोगों को ऋण चेक वितरित किये। इनमें से 1475 लोगों को दस हज़ार,68 लोगों को बीस हज़ार और 80 से ज्यादा लोगों को पचास हज़ार का चेक वितरित किया।
Tags UP News