केंद्रीय मंत्री ने सलोन तहसील में वितरित किए ऋण चेक

On

रायबरेली ! केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने रायबरेली की सालोन तहसील में स्वनिधि योजना के तहत 1518 लोगों को ऋण चेक वितरित किये। इनमें से 1475 लोगों को दस हज़ार,68 लोगों को बीस हज़ार और 80 से ज्यादा लोगों को पचास हज़ार का चेक वितरित किया।

सांसद ने इस दौरान रेहड़ी पटरी दुकानदारों को धूप से बचाव के लिए छतरी भी वितरित किया। साथ ही उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र की रायबरेली जिले में पड़ने वाली सलोन विधानसभा में विशेष ऋण कैंप लगाने का जिलाधिकारी से अनुरोध भी किया।

Read More राजकीय आईटीआई डलमऊ एवं सरेनी का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर हैंडओवर की कार्रवाई संपन्न

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags UP News

ताजा समाचार